मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेड माँ के नाम संघन वृक्षारोपण किया गया है,,

सावर 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत खवास मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास शनिवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास के नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार मीणा सोकिया का खेडा ने बताया कि शनिवार राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए खेल मेदान पर 50 पोधो का रोपण किया गया है| इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास के एव स्थानीय नागरिकों ने मिलकर नीम करंज बड गुलमोहर क्षेत्र अमलतास जैसे छायादार ओर ओषधिय पोधै लगाए।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर संन्देश अरावल किया गया और उनके साथ समस्त अन्य स्टॉप एवं भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे है| राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास डॉक्टर संन्देश अरावल ने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास द्वारा केवल पोधै लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख की पुरी योजना भी तैयारी की गई है। ताकि सभी पोधै सुरक्षित रूप से बडे हो सके ओर आने वाले समय में हरियाली का संदेश दे| परिसर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा ओर पर्यावरण के प्रति स्टॉप में जागरुकता भी देखी गई है| राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवास के डॉक्टर संन्देश अरावल नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार मीणा सोकिया का खेडा मनोज चौधरी अंकित जीनगर ए, एन, एम, मंजू लक्ष्कार वार्ड बांय नोरत साहू आदि मोजूद थे।