पे 2 पे सोशियल फाउंडेशन ने कन्यादान में किए चैक व उपहार भेंट

बघेरा 17 जून (केकड़ी पत्रिका न्यू पोर्टल/ललित नामा की रिपोर्ट) वर्तमान में बदलते हुए परिवेश के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्य को चाय संगठनात्मक रूप से हो या व्यक्तिगत रूप से किए जाने में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं इसी प्रकार का सामाजिक सरोकार हाल ही में हाल ही में एनजीओ के द्वारा किया गया है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पे टू पे सोशियल फाउंडेशन एनजीओ टीम द्वारा एरिया कॉडीनेटर सनोवर रंगरेज एवं अन्जूम बानों व टीम लीडर शबनम बानों, नीलू रंगरेज, कविता जी, गीता जी, रेशमा बानों एवं अन्य टीम कार्यकता द्वारा केकड़ी में मईनुद्दीन खिलजी की पुत्रियां जोया बानों एवं शाहीन बानों की शादी पर 1100-1100 रूपये चेक एवं 2100 नकद राशि साथ नॉनस्टिक तवा एवं गिफ्ट उपहार फूलों की माला व मूंह मीठा करवाकर बड़े उत्साह के साथ जोया बानों एवं शाहीन बानों कन्यादान दिया गया है । इस उत्साह आदि आदि मेहमान मौजूद रहे है । पे टू पे सोशियल फाउंडेशन भारत के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की सहाना की जा रही है।