संविदा कर्मचारी को नहीं मिला वेतन,दर दर ढोकरे खाने पर मजबूर

Oplus_0
कुशायता 15 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत कुशायता,गोरधा,पिपलाज, आलोली में काम कर रहे जलदाय विभाग के संविदा कर्मचारीयो को पिछले 9 माह से वेतन नहीं मिलने के चलते वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं और उन्हें दर-दर की ढोकरे करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक नल उपभोक्ता से रुपये ढाई हजार रुपये से तीन हजार रुपये तक की राशि वसूली जाने के बावजूद इनको समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है । ग्राम पंचायत कुशायता से हंसराज खारोल कुशायता,ग्राम पंचायत पिपलाज में मुकेश कुमार कुमावत,ग्राम पंचायत गोरधा में रामनिवास मीणा,ग्राम पंचायत आलोली में नाथ राम का 9 महिना बीत जाने के बावजूद भी भुगतान नही हुआ है और ग्राम पंचायत प्रशासन कुंभकरण की निंद में सोया हुआ है। इस बारे में संविदा कर्मियों द्वारा आगामी 22 जूलाई को केकड़ी में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सोपा जाएगा|
इनका कहना है,
जल जीवन मिशन योजना के तहत उपभोक्ता से ली गई राशि पंचायत के खाते में जमा है| सरकार की गाइडलाइन मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा|अब तक जिले में कही भी भुगतान नही हुआ है, अगर भुगतान होता तो मैं भी कर देता|” – राहुल बैरवा,ग्राम विकास अधिकारी पिपलाज
” पिछले 9 माह से सरकार कुभंकर्णी नीद में है और गाइडलाइन के अभाव में कर्मचारी भुगतान को तरस रहे हैं।”- सीताराम वैष्णव,, संघ अध्यक्ष जलदाय कर्मचारी केकड़ी,