“एक पेड़ माँ के नाम” के तहत वृक्षारोपण और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कूल का बस्ता और गणवेश का वितरण किया

बघेरा 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कूल बैग और गणवेश का वितरण किया गया ।
हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज के अवसर पर की गई थी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दूदू के गहोता गांव में पौधालगाकर अभियान का शुभारंभ किया इस प्रकार बघेरा विधालय में पौधे लगा कर इस अभियान की भागीदारी निभाई ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार गोपी लाल कीर ने को अध्यक्षता सत्यनारायण गुर्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि वीरभद्र सिंह राठौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा के प्रधानाचार्य छोटू लाल झारोटिया,बहादुर सिंह शक्तावत प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा, राजेंद्र कुमार पंवार, कपिल देव शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय संस्कृत विशिष्ट उपाध्याय विद्यालय सिलानी गेट बघेरा और समस्त स्टाफ मौजूद था।
मंच की अध्यक्षता सत्यनारायण धाकड़ ने की और बच्चों को संकल्प दिलाया पौधे लगाकर उनकी कर संभल करेंगे।