बिसुदनी गाँव में रघुनाथ जी मंदिर शिलान्यास का हुआ धूमधाम से आयोजन

कुशायता, 05 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में माली मोहल्ला में श्री श्री 1008 श्री रघुनाथ जी मंदिर निर्माण का नीम का मुहूर्त आज दिन में 12:15 बजे सभी ग्राम वासियों के सानिध्य में धूमधाम से किया गया।
पंडित गौरीशंकर नेहरू कला के सानिध्य में मंत्र के साथ नीमें पत्थर की स्थापना की गई| इस दौरान मंदिर अध्यक्ष रतन माली सचिव रामेश्वर माली कोषाध्यक्ष बजरंग लाल कहार ,ठाकुर देवेंद्र सिंह शक्तावत लक्ष्मण सिंह शक्तावत भानु प्रताप सिंह शक्तावत महेंद्र सिंह शक्तावत सत्यनारायण किरोड़ीवाल रामकिशोर माली मुकेश माली गोपाल कहार जय राम कहार प्रहलाद गुर्जर गोपाल गुर्जर रामदेव गुर्जर मुकेश नायक सुरेंद्र लोहार जगदीश लोहार चंद्र लोहार नंदलाल प्रजापत सीताराम वैष्णव महावीर वैष्णव महावीर लोहार अजमेर वाले आदि सम्मानित नागरिक व बुजुर्ग महिलाएं व बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया|
इसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित थे साथ ही दिन में प्रातः 9:00 बजे से रामधुनी का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया| वह नीम का मुहूर्त होने के बाद में केले लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया| वह बाद में डीजे की धुन पर सभी महिलाएं भजनों पर ठुमके लगाकर थीरकते हुए कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया |वह सभी ग्राम वासियों ने अपनी आस्था का परिचय दिया|