लायंस क्लब ने डॉक्टर डे एवं सी. ए.डे पर चिकित्सको एवं सी. ए. को किया सम्मानित

सावर 01 जुलाई (केकड़ी पत्रिका)लायंस क्लब सावर द्वारा डॉक्टर डे एवं सी.ए.दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय सावर एवं ग्रामीण क्षेत्र में तैनात 10 चिकित्सा अधिकारियों व एक सी ए का सम्मान किया।
लायंस क्लब के सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर रीता गुप्ता, डॉक्टर ललित शेखावत, डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर अर्जुन लाल यादव, डॉक्टर थनसी बडेरा, डॉक्टर सौरभ बच्चानी, डॉ सर्वेश्वर सोनी, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर विनीता मेघवंशी, एवं सी ए अभिषेक कुमार जैन को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने कहा कि मानव की सच्ची सेवा जो कर सकता है वह डॉक्टर है,आज डॉक्टर डे पर हम सभी सावर क्षेत्र के चिकित्सकों का हृदय से सम्मान करते हैं और उनसे अपेक्षा रखते हैं की बीमारी की सही चिकित्सा कर पुण्य कमाते रहे। लायंस क्लब अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने सभी का स्वागत करते हुए डॉक्टर डे की विस्तृत जानकारी प्रदान की। लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि आज डॉक्टर डे के साथ सी ए दिवस भी हम मना कर चार्टेड अकाउंटेंट का भी सम्मान कर रहे हैं।
इस मौके पर लायन भूपेंद्र सिंह शक्तावत, आशा कंवर राठौर, नरपत सिंह, किरण जैन, रामदेव प्रजापत, लक्ष्मण कहार, मनोज सैनी ने सभी चिकित्सकों का सम्मान किया तथा लायंस क्लब सावर में 2 नए सदस्य अरुण कुमार गर्ग एवं प्रेम चंद मोची का माला पहना कर दुपट्टा लगा कर प्रांतीय सभापति न्याति ने पिन लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन लायन मनोज सैनी ने किया।