सावर में चल रहे कला एवं अभिरुचि शिविर में बालक बालिका सीख रहे हैं कला एवं संस्कार के गुण

सावर 10 जून (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) भारत विकास परिषद सावर शाखा के तत्वाधान में चल रहे कला एवं अभिरुचि शिविर में बालक बालिकाओं सीख रहे है कला एवं संस्कार के गुण।
शिविर में लगभग 100 बालक बालिकाएं विभिन्न विधाओं में भाग ले रहे है।
शिविर में मेहंदी में प्रशिक्षिका अक्षिता करू रिया,कला एवं फाइन आर्ट में पियूष कंवर,नृत्य में नीतू राव,ब्यूटीशियन मंदाकिनी सोनी बनीं ठणी ब्यूटी पार्लर,हारमोनियम में देवी सिंह राव एवं ढोलक वादन के सुनीता वैष्णव बालको को प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में प्रात काल में योग का प्रशिक्षण योग गुरु कैलाश लोधा एवं दंड चालान में दीपक प्रशिक्षण दे रहे है।बालको में शिविर में काफी रुचि ली जा रही हैं।