1 July 2025

उन्नत तकनीकी अपनाकर बढ़ाएं मूंगफली का उत्पादन

0
IMG-20250609-WA0009

अजमेर 09 जून (केकड़ी पत्रिका )ग्राहृय परीक्षण केन्द्र तबीजी फार्म के उप निदेशक कृषि (शस्य) मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मूंगफली खरीफ में उगाई जाने वाली एक प्रमुख तिलहनी फसल है। मूंगफली की बुवाई जून के प्रथम सप्ताह से द्वितीय सप्ताह तक की जाती है।

मूंगफली उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए उन्नत शष्य क्रियाओं के साथ-साथ फसल को कीटों एवं रोगों से बचाना भी अति आवश्यक है। मूंगफली की फसल में दीमक, सफेद लट, कॉलर रॉट, टिक्का (पत्ती धब्बा) एवं विषाणु गुच्छा आदि कई अन्य हानिकारक कीट तथा रोगों का प्रकोप होता हैं। मूंगफली का उत्पादन बढ़ाने के लिए सिफारिश के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करें एवं मृदा उपचार व बीजोपचार करें एवं कृषि रसायनों का उपयोग करते समय हाथों में दस्ताने, मुंह पर मास्क तथा पूरे वस्त्र पहने। कृषक फफूंदनाशी, कीटनाशी से बीजों को उपचारित करने के बाद ही राइजोबियम जीवाणु कल्चर से बीजों को उपचारित करें।

संस्थान के कृषि अनुसंधान अधिकारी (पौध व्याधि) डॉ. जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि कॉलर रॉट रोग से समुचित बचाव के लिए मृदा उपचार, बीजोपचार एवं रोग प्रतिरोधक किस्मों का उपयोग करना चाहिए। बुवाई से पूर्व 2.5 किलो ट्राइकोडर्मा 100 किलो गोबर में मिलाकर एक हैक्टेयर क्षेत्र में मिलावें। साथ ही कार्बाेक्सिन 37.5 प्रतिशत थाइरम 37.5 प्रतिशत का 3 ग्राम या मैन्कोजेब 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार करें। अगर रासायनिक फफूंदनाशी का उपयोग कम करना हो तो 1.5 ग्राम थाईरग एवं 10 ग्राम ट्राइकोडर्मा से प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें।

मूंगफली की फसल को भूमिगत कीटों के समन्वित प्रबंधन हेतु बुवाई से पूर्व भूमि में 250 किलो नीम की खली प्रति हैक्टेयर की दर से डालें। सफेद लट से बचाने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 600 एफ एस की 6.5 मि.ली. प्रति किलो बीज या क्लोथायोनिडिन 50 डब्ल्यू.डी.जी. 2 ग्राम प्रति किलो बीज को उपचारित करें व बीज को 2 घण्टे छाया में सुखाकर बुवाई करें।

संस्थान के कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) कमलेश चौधरी ने बताया कि बुवाई से पूर्व बीजों को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करने से फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होती हैं। बीजों को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करने के लिए 2.5 लीटर पानी में 300 ग्राम गुड़ को गर्म करके घोल बनाए तथा घोल के ठण्डा होने पर इसमें 600 ग्राम राइजोबियम जीवाणु कल्चर मिलायें। इस मिश्रण से एक हैक्टेयर क्षेत्र में बोए जाने वाले बीज को इस प्रकार मिलायें कि सभी बीजों पर इसकी एक समान परत चढ़ जायें। इसके पश्चात इन बीजों को छाया में सुखाकर शीघ्र बोने के काम में लेवें।

संस्थान के कृषि अनुसंधान अधिकारी (शस्य) श्री राम करण जाट ने बताया कि मूंगफली की बुवाई से पूर्व प्रति हैक्टेयर 60 किलो फॉस्फोरस व 15 किलो नत्रजन नायले से ऊर कर देवें। पोटाश की कमी वाले क्षेत्रों में 30 किलो पोटाश बुवाई से पूर्व डालें। खरपतवार प्रबंधन के लिए बुवाई के तुरन्त बाद पेन्डीमिथालीन (30 प्रतिशत) और ईगिजाथापर (2 प्रतिशत) उपलब्ध मिश्रित शाकनाशी 800 ग्राम सक्रिय तत्व प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें अथवा पेन्डीमिथालीन (30 प्रतिशत) शाकनाशी एक किलो ग्राम सक्रिय तत्व प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करे एवं 30 दिन बाद निराई-गुड़ाई करें।

  • हंसराज खारोल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page