गोरधा में बोरिंग से पानी की टंकी तक पाइपलाइन डालने का कार्य की हुई शुरुआत

सावर 06 जून (केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल )निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के गोरधा से चिकलिया जाने वाले रास्ता पुलिया के पास में शुकवार को जलदाय विभाग के ठेकेदार प्रहलाद चौधरी दिलवाड़ा नसीराबाद अजमेर ने गोरधा मुख्यालय पर पहुंचकर बाला जी महाराज के पूजा आर्जना कर बोरिंग से टंकी तक पाइपलाइन डालने की शुरुआत की गई।
इन गावों में होगी सप्लाई
जलदायक विभाग के सहायक अभियता योगेश कुमार कटारिया कनिष्ठ अभियता दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बोरिंग से टंकी तक पाइपलाइन डालने की शुरुआत की गई है अतिशीघ्र बोरिंग से कीडवा का झोपडा, सोकिया का खेडा,गोरधा, चिकलिया में पानी की सप्लाई की जाएगी|
सरपंच ने जताया आभार
सरपंच पपिता देवी मीणा ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जलदायक विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गोतम,सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागडी,उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत का बोरिंग से टंकी तक पाइपलाइन डालने का कार्य की शुरुआत होने पर आभार प्रकट किया गया है|
इनकी रही मौजूदगी
जलदाय विभाग के ठेकेदार प्रहलाद चौधरी दिलवाड़ा नसीराबाद अजमेर सुपरवाइजर मुकेश कुमार चौधरी ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, पूर्व वार्ड पंच गंगा राम मीणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा, ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव मानसिंह मीणा गोपाल मीणा हीरालाल मीणा मिश्रीलाल मीणा सियाराम वैष्णव श्याम सुंदर जैन ओम प्रकाश शिवराज मीणा पूर्व वार्ड पंच भंवर लाल मीणा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल मीणा ,भवानी राम मीणा, पूर्व सरपंच गंगा राम मीणा वार्ड पंच सुरेश बलाई, महावीर मीणा, पुर्व सी आर, देवेंद्र मेघवंशी , सावर पंचायत समिति सदस्य जेतू देवी मीणा , रमेश सेन,आदि मोजूद थे|