वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत लसाडिया में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जूनिया 05 जून (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर ) राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत गुरुवार 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर लसाडिया में करणी सागर सरोवर का पूजन दीपदान व कलश यात्रा निकाली गई।
इनके आतिथ्य में कार्यक्रम
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमान शत्रुघ्न जी गौतम प्रधान होनहार सिंह जी राठौड़ मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर व ग्राम पंचायत लसाडिया सरपंच सीता देवी गुर्जर उपस्थिति रही। प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम सुभाष चंद्र हेमानी व विकास अधिकारी दिशी शर्मा ग्राम विकास अधिकारी शिवराज जी धाकड़ मौजूद रहे ।कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्रीमान शत्रुघ्न जी गौतम को बग्गी में बिठाकर गांव में भव्य जुलूस निकाला गया व ग्राम पंचायत कार्यालय पर स्वागत सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर ओझा ने किया ।

इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री रतनलाल धाकड़, प्रचार मंत्री लोकेश वैष्णव, बुथ अध्यक्ष भंवर मेघवंश,वरिष्ठ भाजपा नेता बद्री जी गुर्जर भंवर साहू भूपेंद्र सिंह करण सिंह राजू गुर्जर,रामावतार गुर्जर,अंशु जांगिड़, शंकर गुर्जर, घनश्याम पांचाल, गोवर्धन माली, चिरंजीलाल सैनी सीताराम बेरवा, बन्ना लाल गुर्जर राजेश मेघवंशी भैरू गुर्जर देवलाल गुर्जर पप्पू बेरवा जीतराम मेघवंशी व समस्त ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहे।