राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) की प्रवेश प्रक्रिया 4 जून से प्रारंभ

Oplus_16908288
केकड़ी 04 जून( केकड़ी पत्रिका) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी एवं नोडल अधीन समस्त महाविद्यालय टांटोटी ,कादेड़ा, सांवर, राजकीय कन्या महाविद्यालय सरवाड़ में बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) की प्रवेश प्रक्रिया 4 जून से प्रारंभ हो गई है।
प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की गई है। नवीन सत्र में प्रवेश हेतु विद्यार्थी अपना आवेदन 16 जून तक कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट सूची जारी कर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। राजकीय कॉलेज में प्रवेश पूर्णतः मेरिट आधार पर होगा और इसमें कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
नोडल प्रभारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं को इन महाविद्यालयों में प्रवेश लेना है वह अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए आज से ही अपना आवेदन स्वयं ई-मित्र पर जाकर सही विषय का चयन करते हुए भरें ताकि विषय को लेकर परेशानी नहीं हो सके।
यूजी प्रवेश का शेड्यूल
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 4 जून,अंतिम तिथि 16 जून,आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 19 जून,मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 जून, विद्यार्थी द्वारा ई मित्र पर फीस जमा करने की तिथि 24 जून, प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून, विद्यार्थियों को विषय आवंटन 27 जून,शिक्षण कार्य 1 जुलाई से होगा।