आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का किया स्वागत

बघेरा 31 मई (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा मैं आज कक्षा 10 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वागत सत्कार समारोह पूर्वक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि श्री जोधराज सिंह भाटी ,श्री दीपक चौहान, श्रीमती रजनी चौहान, श्री राम प्रसाद जी वैष्णव दाबड़दूम्बा, भारत सिंह यादव थे। विद्यालय के होनहार सर्वश्रेष्ठ छात्र करणजीत सिंह भाटी s/o श्री जोधराज सिंह भाटी 96.33% अरहान खान s/o श्री जाहिद हुसैन 95% कुशाल सिंह s/o श्री शंकर सिंह सोलंकी 92.33% का तिलक लगाकर माल्यापर्ण एवं साफाबन्धन कर स्वागत किया गया ।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का तिलक माल्यार्पण किया गया। कक्षा 8 बोर्ड में (आल ऑवर ए गेड) जयवर्धन सिहं श्री शैलेन्द्र सिंह खिड़िया, तन्नु मेघवंशी , विष्णु कुमावत व A ग्रेड उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओं का तथा कक्षा 5 से धीरज महावर, कन्हैया लाल बैरवा व A ग्रेड से उत्तीर्ण छात्रों का तिलक माला से स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह राठौड़ एवं जोधराज सिंह भाटी ने शाला प्रशासन परिवार श्री दीपक चौहान व प्रधानाध्यापक बच्छराज शर्मा का विद्यालय द्वारा बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने पर बतोर अभिभावक साफा पहनाकर सम्मान किया गया व छात्रों को बधाई देते हुए जीवन में आगे लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
श्री दीपक चौहान ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने रूचिकर विषयों का चयन कर निरंतर अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
प्रधानाध्यापक बच्छराज शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार एवं सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं समस्त गुरुजनों को का धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह में उप प्रधानाध्यापक श्री सुखलाल योगी श्री सीताराम सैनी श्री अशोक कुमार शुक्ला श्री लालचंद प्रजापत श्रीमती कृष्णा राठौड़ श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमति गीता देवी हाडा उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन श्री जाहिद हुसैन ने किया।