खेल में मेहनत से ही होती है जीत हासिल_शक्तावत
सावर 07 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि खेलकूद जीवन में बहुत आवश्यक है।खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल में मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को जीत हासिल होती है। खेल में सफलता के लिए खिलाड़ियों को मेहनत करते रहना चाहिए। शक्तावत ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवाओं की खेलों में बढ़ती रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया व खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलें एवं जीवन में आगे से आगे प्रगति करते रहे आदि सद्भावना प्रकट की। भाजपा नेता शक्तावत ने मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम सावर में चल रही स्व. श्री सुरेश खींची स्मृति में आयोजित डे नाईट कप प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शक्तावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन करने से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा खेल में जीत और हार होती रहती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद लक्ष्मीनारायण मालावत ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवा कर अभिनंदन किया। आयोजन समिति के अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच बाढ़ का झोपड़ा बनाम हथौडिया टीम के बीच खेला गया। हथौडिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 67 रन बनाए। जवाब में बाढ़ का झोपड़ा टीम ने खेलते हुए कुल 10 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके चलते हथौडिया टीम ने 7 रन से मैच जीत लिया। वही दूसरा मैच पाॅवर हाउस टीम वह पिपलाज के बीच हुआ जिसमें पिपलाज ने मैच में जीत लिया।कार्यक्रम में आयोजक कर्ता साबिर अली, सोहन खींची अकबर अली, प्रदीप कुमार,कमलेश राव,सुनील लारा,जुली सहित अनेक ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।