श्री शिवमहापुराण कथा में भक्तों ने लिया आध्यात्मिक ज्ञान एवं धर्म लाभ

केकड़ी 24 मई )केकड़ी पत्रिका) शहर के अजमेर रोड स्थित श्री भाग्यदेश्वर महादेव मंदिर के पास मंगलम गार्डन में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास पंडित श्याम सुंदर पाठक ने श्रद्धालुजनों को काल गणना, ज्योतिष शास्त्र, ग्रहों की उत्पत्ति एवं बच्चों में संस्कार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन ज्ञान प्रदान किया।अपने प्रवचनों में उन्होंने बद्रिका आश्रम में नर-नारायण की तपस्या, इन्द्र द्वारा अप्सराओं को भेजकर तपस्या भंग करने का प्रयास, तथा ध्रुव-नर नारायण युद्ध जैसे प्रसंगों का जीवंत वर्णन करते हुए धर्म और तप की महत्ता को उजागर किया। उन्होंने विशेष रूप से यह संदेश दिया कि संस्कारों का बीजारोपण गर्भ से ही होना चाहिए, जिससे राष्ट्रनिष्ठ और धर्मपरायण संतति का निर्माण संभव हो सके।

कार्यक्रम में संगीतकार विनोद सुमन (बूंदी) द्वारा प्रस्तुत मधुर संगीत ने समस्त वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजन और संगीत की ध्वनियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कथा आयोजक बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन श्रद्धालुओं में अत्यंत उत्साह और भक्ति भाव का संचार कर रहा है। विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति कथा पांडाल में उल्लेखनीय रही है। श्रद्धालुजनों से विनम्र अपील की गई है कि वे प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से सांय 4:15 बजे तक आयोजित कथा श्रवण के लिए अवश्य पधारें और इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।