गर्मियों में पक्षी प्यासा ना रहे लायंस क्लब ने 51 परिंडे लगाए

सावर 21 मई केकड़ी (केकड़ी पत्रिका) हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर द्वारा बुधवार को सावर चौराहे पर पक्षियों के लिए पानी परिंडे लगाए गए। लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि पहले चरण में 11 परिंडे लगाए गए। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया कि 40 परिंडे निर्मला कोठारी महाविद्यालय के बालक बालिकाओं को निःशुल्क प्रदान किए गए, ताकि गांव गांव ढाणी ढाणी पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा सके और पक्षी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके।

प्रांतीय सभापति न्याति ने सभी को संकल्प दिलाया कि नियमित शाम को सूर्यास्त से पहले इस परिंडे में पानी भरे और प्रति तीसरे दिन इस परिंडे की सफाई करेंगे कार्यक्रम में लायन राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत, लायन मनोज सैनी, सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, लायन सुमन कोठारी, श्याम लाल नुवाल, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी, प्रहलाद गुर्जर, छोटू गुर्जर एवं तंजीम खान ने सक्रिय भागीदारी निभाई।