उगाई गांव के पास सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, क्षतिग्रस्त टोल मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर किया राजमार्ग जाम

Oplus_131072
केकड़ी 19 मई (केकड़ी पत्रिका) शहर के समीप केकड़ी-भीलवाड़ा टोल मार्ग पर उगाई गांव के पास सोमवार को एक सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और जाम लगाकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। सड़क की बदहाल हालत से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और टोल रोड की मरम्मत की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
टोल मार्ग की हकीकत
जानकारी के अनुसार, उगाई गांव के समीप टोल मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गड्ढों और टूटी सड़क के चलते यह हादसा हुआ, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री घायल हो गए। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और टोल प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप
वसूली तो होती है, लेकिन मरम्मत नहींग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग टोल योग्य घोषित है और वाहनों से नियमित रूप से शुल्क वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। जगह-जगह सड़क उखड़ी हुई है, गहरे गड्ढे बने हुए हैं और सड़क किनारे झाड़ियां तक नहीं काटी गईं। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन की जान जोखिम में है।

ग्रामीणों रखी गईं ये मांगे
ग्रामीणों ने प्रशासन और टोल कंपनी से निम्नलिखित मांगें रखीं:टोल मार्ग की तत्काल मरम्मत होगड्ढों को प्राथमिकता से भरा जाएजब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, टोल वसूली पर रोक लगेप्रशासन मौके पर पहुंचा, समझाइश के बाद खुला मार्गसूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और मरम्मत कार्य जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया।
आश्वासन और समझाइश के बाद हटाया जाम
अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग से जाम हटाया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
