गवर्नर ने किया लायंस क्लब के सदस्यों का सम्मान,

केकड़ी 17 (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका अपने मित्रों के साथ धार्मिक यात्रा खाटू श्याम व सालासर बालाजी के दर्शन लाभ प्राप्त कर कुचामन आगमन पर अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब 3233 E2 प्रांत के गवर्नर लायन श्यामसुंदर मंत्री व कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुभाष रावका ने चारों मित्रो का सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पारीक व सेवानिवृत सी.बी.ई. ओ. प्रेमचंद का दुपट्टा पहना कर पिन लगाकर स्वागत किया। तथा क्लब सावर में प्रेमचंद के नए सदस्य बनने की प्रेरणा प्रदान कर सदस्यता ग्रहण करवा कर प्रांत के परिवार को बढ़ावा दिया।

*हंसराज खारोल की रिर्पोट