कालीबाई स्कूटी योजना स्कूटी वितरण के दूसरे फेज में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय की छात्रा को मिली स्कूटी

केकड़ी 16 मई (केकड़ी पत्रिका) शहर के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सत्र 2023-24 की पात्र द्वितीय फेज में छात्राओं को कालीबाई मेधावी स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटीयों का वितरण किया गया।

इस फेज में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय की बीएससी की छात्रा सलोचना कीर पुत्री हीरा लाल क़ीर निवासी हिसामपुर को भी स्कूटी मिली जिससे छात्रा सलोचना कीर के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई और महाविद्यालय द्वारा छात्रा को बधाई दी। ज्ञात हो की इससे पूर्व स्कूटी वितरण के पहले फेज में महाविद्यालय की तीन छात्राओं को इस योजना के तहत स्कूटी प्राप्त हो चुकी है।