कालीबाई स्कूटी योजना में स्कूटी का वितरण

केकड़ी ,16 मई (केकड़ी पत्रिका) राजकीय महाविद्यालय केकडी में शुक्रवार को सत्र 2023-24 की पात्र द्वितीय फेज में छात्राओं को कालीबाई मेधावी स्कूटी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटीयों का वितरण किया गया।
महाविद्यालय के छात्रवृति के प्रभारी डॉ. कोमल सोनी ने बताया की महाविद्यालय के अधीन सावर, सरवाड, केकडी एवं टोडारायसिंह महाविद्यालयो की 12 छात्राओं को महाविद्यालय में प्राचार्य श्री चेतन लाल रेगर की उपस्थिति में स्कूटी का वितरण किया गया। इसमें महाविद्यालय के डॉ. रजनी, श्रीमती ज्योति मीना, श्री शहजाद अली, श्री राजेश नरुका, श्री राज कुमावत, श्री सुरेश चौधरी, श्री विष्णु परसोया, श्री गणपत लाल जाट श्री योगेन्द्र सिंह रावत एव अन्य महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।