इन गावों में ई- मित्र का किया औचक निरिक्षण

कुशायता 14 मई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)सूचना प्रोद्योगिक एवं संचार विभाग सावर के प्रोग्रामर महेंद्र कुमार मीणा द्वारा सूचना सहायक रोहित मीणा के साथ टीम बना कर बुधवार को ग्राम पंचायत कुशायता, गोरधा, पिपलाज,आमली, मेहरूकला,सदारा ईमित्रो का औचक निरिक्षण किया |
औचक निरीक्षण में पाया की ईमित्रो पर रेट लिस्ट बैनर साथ ही आई डी कार्ड पहन कर कार्य करना अन्य विभागीय नियमों की पालना करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही प्रोग्रामर मीणा ने बताया की ग्राम गोरधा मे एक मित्र संचालक पर ओवरचार्जिंग की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी साथ ही अन्य ईमित्र संचालको को विभागीय नियमानुसार ईमित्र संचालित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गए एवं बताया की आगामी दिवस मे इस तरह निरिक्षण कर अनियमितता बरतने वाले ईमित्र संचालको पर विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी|