अवैध दूध बनाने व मिलावट करने का काला कारोबार,पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

सावर 19 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) क्षेत्र में अवैध दूध बनाने के काम आने वाली सामग्री और एक पिकअप की जब्त, पुलिस ने 2600 लीटर दूध करवाया नष्ट, पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध दूध बनाने के काम में लिए जा रहे थे ऑयल, दूध पाउडर, कास्टिक सोडा और सल्फ्यूरिक एसिड जैसे घातक रासायनिक पदार्थ, आरोपियों द्वारा नकली दूध बनाकर किया जाता था सप्लाई, मालियों का नयागांव के पास स्थित एक खेत पर की कार्रवाई, सदारी ग्राम पंचायत सरपंच के पति आशाराम का बताया जा रहा खेत, सरपंच पति आशाराम मीणा कार्रवाई से पहले हुआ फरार।