सावर विधुत विभाग कार्यालय पर अर्थिंग फैल होने के कारण ग्राम पंचायत कुशायता पूरी रात भर अंधेरे में डूबा रहा

Oplus_131072
सावर,17 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ) सावर विधुत विभाग कार्योलय में पर बुधवार रात्रि को अर्थिंग फैल होने के कारण ग्राम पंचायत कुशायता पुरी रात भर अंधेरे में डूबी रही| सावर विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं अनदेखी चलते हुए अर्थिंग फेल को ठीक नहीं किया गया है |जिससे नन्हे मुन्ने बालकों को अर्थिंग फैल होने के कारण लाइट नहीं आने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और चोरों का आतंक बना रहा|।
कुशायता विधुत विभाग के लाईनमेन धर्मराज मीना ने बताया की सावर विधुत विभाग कार्योलय पर अर्थिंग फैल होने के कारण ग्राम पंचायत कुशायता पुरी रात भर लाइट नहीं आई है| कुशायता बिसुदनी, सुरजपुरा, किशनपुरा, बनेडिया, मोटालाव, उदयसागर, उमेदपुरा, कुशायता का झोपडा गाँव अर्थिंग फैल होने के करण अंधेरे में डूबा रहा| बुधवार को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर वापस लाइट आई है| रात को लाइट कटोती के बारे में जानकारी चाई तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया गया है|