पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं हुई प्रारंभ परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव आए नजर

कुशायता, 07 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा कक्षा 5 वीं बोर्ड की परीक्षा 2025 की परीक्षाएं 7 अप्रैल सोमवार से प्रारंभ हुई।
गौरधा : गोरधा कार्यवाहक प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ, हंसराज मीणा परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार रेगर ने बताया कि पांचवी बोर्ड केंद्र गोरधा पर 34 छात्र छात्रा परीक्षा दी जिसमें में 20 छात्र 14 छात्रा जिसमें गोरधा स्कूल से 14 छात्र 7 छात्रा, कीडवा का झोपडा के 07,चिकलिया के 05, लोधा का झोपडा 01 छात्र छात्राओं परीक्षाए दी।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी परीक्षा प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि स्कूल के छात्र 07 छात्रा 09 छात्र छात्रा पांचवी बोर्ड की परीक्षा दी।
पिपलाज: पिपलाज स्कूल में 70 छात्र छात्रा पांचवी बोर्ड की परीक्षा दी। स्कूल के प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, राजेंद्र पाराशर परीक्षा प्रभारी दिनेश कुर्मी ने बताया कि पिपलाज स्कूल के 45 प्रावेट स्कूल भगवती 14 मा शारदा प्राइवेट स्कूल 11 छात्र-छात्रा में परीक्षा दी।
मेहरूकला :राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरूकला परीक्षा केंद्र पर 58 छात्र छात्र परीक्षा दी गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य पी, ई ई ओ जगदीश प्रसाद नोगिया परीक्षा प्रभारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि 08 संस्कृत स्कूल मेहरूकला 05 बालिका स्कूल मेहरूकला इंग्लिश मीडियम स्कूल मेहरूकला 12 और 05प्राइवेट स्कूल 3 वंदे मातरम प्राइवेट स्कूल 03 छात्र छात्राएं परीक्षा दी गई है | शांति जेन पब्लिक स्कूल मेहरूकला 16 किरण चारक शि, संस्थान मेहरूकला 09 पाचंवी बोर्ड की परीक्षा दी गई है|
बिसुदनी: राज उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल में 18 छात्र छात्राएं परीक्षा दी स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा परीक्षा प्रभारी घनश्याम कुमावत ने बताया कि पांचवी की बोर्ड की परीक्षा में 18 छात्र छात्राएं परीक्षा दी । राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल ,05 मर्हिष केशव विघा पीठ विघालय बिसुदनी 13 छात्र छात्रा परीक्षा दी गई है| राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव केंद्र पर 11 छात्र छात्राएं पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी गई |
मोटालाव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के प्रधानाध्यापक अजमद खान ने बताया कि पांचवीं बोर्ड की कक्षा में 07 छात्र-छात्राएं परीक्षा दी गई है| राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के 4 छात्र छात्रा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदसागर 3 छात्र छात्रा परीक्षा दी गई|
कुशायता; ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता में 44 छात्र छात्राएं परीक्षा दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य के लालचंद मीणा परीक्षा प्रभारी प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि पांचवी बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ है| राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता 20 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा 7 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशायता का झोपडा 3 राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा 5 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनेडिया 11 छात्र छात्रा द्वारा पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी गई है|