अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन 4 जून को,पं. सत्यनारायण सतन होंगे सम्मानित

0

केकडी 3 जून( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में स्व. सुरेन्द्र दुबे स्मृति संस्थान द्वारा विश्वविख्यात हास्य कवि एवं संवेदनशील गीतकार स्व. श्री सुरेन्द्र दुबे की पांचवी स्मरण तिथि के अवसर पर एक विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन 4 जून 2023 रविवार रात्रि 8 बजे नगरपालिका केकडी रंगमंच पर होगा।

पं. सत्यनारायण सत्तन होंगे सम्मानित: इस समारोह के अवसर पर अंतराष्ट्रीय हास्य कवि एवं मंच संचालक पं. सत्यनारायण सत्तन को “श्री सुरेन्द्र दुबे हास्य रत्न सम्मान से संस्थान मुखिया व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा । 

मख्य अतिथि :कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रघु शर्मा, विधायक एवं गुजरात प्रभारी, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार होंगे

विशिष्ट अतिथि: श्री खजान सिंह (आई.ए.एस.), विशेषाधिकारी जिला केकड़ी, विशिष्ट अतिथि श्री टीकमचन्द बोहरा (आई.ए.एस.) मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान धरोहर प्राधिकरण,जयपुर श्री विकास कुमार पंचोली उपखण्ड अधिकारी, केकडी. श्री अकलेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी श्री रामकल्याण मीणा, तहसीलदार केकड़ी होंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश कुमार साहू, अध्यक्ष नगरपालिका केकडी द्वारा की जाएगी।

जाने माने कवि करेंगे काव्य पाठ: इस कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह में  देश के सर्वश्रेष्ठ कवि अन्तराष्ट्रिय कवयित्री एवं मंच संचालिका डॉ. कीर्ति काले, नई दिल्ली, कुंवर जावेद, बदायूं (उ.प्र.) केन्द्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित कवि एवं पेरोडिकार डॉ. कैलाश मण्डेला, शाहपुरा, वीर रस के कवि श्री अजय अंजाम औरेया (उ.प्र.) राजस्थानी हास्य कवि एवं गीतकार राजकुमार बादल, शक्करगढ, लाफ्टरफेम हास्य कवि गजेन्द्र कवैया, जयपुर, ओजस्वी कवि प्रहलाद चाण्डक, करौली, वरिष्ठ गीतकार सत्येन्द्र मण्डेला, शाहपुरा. वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री तूफान, ब्यावर तथा युवा गीतकार ईशान दुबे पुत्र स्व. श्री सुरेन्द्र दुबे काव्य पाठ करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page