श्याम लाल बेरवा (केकड़ी) राष्ट्रीय मंत्री को संयोजक एवं प्रांतीय अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा सहसंयोजक नियुक्त

केकड़ी 02 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार बेरवा ने महासभा की जयपुर मे होने वाली आम सभा के लिए श्यामलाल बेरवा(केकड़ी) राष्ट्रीय मंत्री को संयोजक एवं राजस्थान प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष कजोडमल बेरवा को सह संयोजक नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि महासभा के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी,संरक्षक सदस्य,आजीवन सदस्य,साधारण सदस्य सभी प्रांतो केअध्यक्ष एवं महामंत्री, राजस्थान के सभी जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, तहसीलों के अध्यक्ष एवं तहसील के महामंत्री को सूचित कर दिनांक,समय, स्थान सुनिश्चित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि शीघ्र ही आम सभा का आयोजन जयपुर में किया जा सके।