REET-L 2 सामाजिक अध्ययन भर्ती 2022 का परीक्षा परिणाम जारी cut off

0


केकड़ी 02मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर दिनांक 02.जून.2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय – सामाजिक अध्ययन) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के प्रावधानों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय- सामाजिक अध्ययन) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 में  सामाजिक अध्धयन के 4712 पदो पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 13/2022 दिनांक 16.12.2022 तथा संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 24.05.2023 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.02.2023 (Morning Shift) में किया गया था।

दो गुणा सम्मिलित ,:इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुणा (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। 

CUT OFF MARKS

http://REET_L2SST_Result_02062023-1.pdf क्लिक करे

दस्तावेजों का सत्यापन :इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने और इस संबध में अधिक जानकारी के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करे या दूरभाष नं. 0141-2722520 पर संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page