राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारा मे ऋषभदेव की जयंती पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित

पारा 20 मार्च (केकड़ी पत्रिका) ग्राम पारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरुवार को प्रधानाचार्य श्रीमान पारसमल जैन की अध्यक्षता में भगवान ऋषभदेव की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत अंजली खटीक, हनी राठौर, सुमन बैरागी एवं गोविंद बलाई ने भाग लिया।

जिसमें अंजली खटीक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान सुमन बैरागी, द्वितीय गोविंद बलाई एवं तृतीय स्थान हनी राठौर ने प्राप्त किया ।भगवान ऋषभदेव की जयंती के अवसर पर नरेंद्र कुमार मेडतवाल, रमेश चंद्र जैन एवं प्रधानाचार्य श्री पारसमल जैन ने अपने विचार व्यक्त किये।व्याख्याता राजेंद्र कुमार मेघवंशी ने भगवान ऋषभदेव की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन हीरालाल सामरिया द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के दौरान राम सिंह, सुनील कुमार दर्जी,राजेंद्र सिंह गौड़, सुधा मीणा, बंसीलाल ,दीपिका चौधरी मंजू विजय,ललित जाट,गंगा मीणा मोनिका मीना ,चंद्र प्रकाश,मनोज ,बुद्धि प्रकाश , हेमराज रामस्वरूप जाट एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।