15 March 2025

पांच माह का भुगतान नही होने पर संविदा कर्मचारी को दर दर ढोकरे खाने पर मजबूर होना पड रहा है,,

0
Oplus_131072

Oplus_131072

कुशायता,15 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत कुशायता, गोरधा, पिपलाज सदारा, आलोली, कालेडा कंवर जी में काम कर रहे जलदाय कर्मचारी का 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा है| दीपावली के बाद से अब तक भुगतान नही होने से वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं| और भुगतान नहीं होने से दर-दर की ढोकरे करने पर मजबूर होना पड़ रहा है| संविदा कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों पंचायत कुशायता गोरधा पिपलाज सदारा आलोली कालेडा कंवर जी के अधीन काम करने के बावजूद भी उसका वेतन अटका हुआ है| जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक नल उपभोक्ता से ईकीसो रुपये , ढाई हजार रुपये से तीन हजार रुपये तक की राशि वसूली गए है| इसके बावजूद लाखों रुपए पंचायतों के खातो में जमा है|

इनका कहना है – जल जीवन मिशन योजना के तहत उपभोक्ता से ली गई राशि पंचायत के खाते में जमा है| सरकार की गाइडलाइन मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा|अब तक जिले में कही भी भुगतान नही हुआ अगर भुगतान होता तो मैं भी कर देता|देवी सिह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी पिपलाज।

इनका कहना है,, पांच माह से सरकार कुभंकर्णी नीद में है| गाइडलाइन के अभाव में कर्मचारी भुगतान को तरस रहे हैं|सीताराम वैष्णव,, संघ अध्यक्ष जलदाय कर्मचारी केकड़ी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page