14 March 2025

शिक्षा,कला और संस्कृति के अनूठे संगम का गवाह बनी त्रिवेणी एकेडमी संस्कारक्षम कार्यक्रमों से होता है नैतिकता का विकास : – चंद्रप्रकाश दुबे

0
IMG-20250307-WA0012

केकड़ी 07 मार्च (केकड़ी पत्रिका) निकतवर्ती ग्राम गुलगांव के त्रिवेणी एकेडमी में 6 मार्च गुरुवार को अभिभावक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक, खेल और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे विविध कार्यक्रमों में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उत्साहजनक भागीदारी रही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनीता जैन प्रधानाचार्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव, विशिष्ट अतिथि नीरज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत गुलगांव, अध्यक्षता सचिव चंद्र प्रकाश दुबे एम एल डी मेमोरियल संस्थान केकड़ी, अतिथि नरेंद्र कुमार पारीक प्रधानाचार्य एम एल डी केकड़ी और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा, “वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।

त्रिवेणी एकेडमी अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति गीत, समूहगान, एकांकी नाटक और कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जो कि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर वातावरण को संगीत में बना दिया l इस अवसर पर स्वागत गीत अंजलि अनीता एवं कृष्णा के द्वारा, संदेशे आते हैं – संदेशे आते हैं पर रीवा एंड पार्टी ने, सुनो गौर से दुनिया वालों पर लक्ष्य एंड पार्टी ने ,जिस देश में गंगा रहता है पर पायल एंड पार्टी ने, गोरी गोरी गजबान बनी ठनी पर भूमिका एंड पार्टी ने , ढोलना पर अनीता एवं कृष्णा ने ,देश रंगीला देश रंगीला पर कोमल एंड पार्टी ने, भारत की बेटी पर भूमिका एंड पार्टी ने ,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर दिव्यांशी ने ,ऐसा झंडा ना कोई पर कृष्णा एंड पार्टी ने, मोरनी बनके नाचू पर कोमल ने ,मां के बराबर कोई नहीं पर दिव्यांशी ने , तेजल सुपर डुपर पर कृष्णा एंड पार्टी ने अपनी मनमोहक परिस्थितियों प्रस्तुत की मुख्य अतिथि विनीता जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजन छात्रों को नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षा के साथ-साथ कला, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ना आवश्यक है, और यह विद्यालय इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।” कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए, वहीं अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। वार्षिक उत्सव के दौरान शारीरिक शिक्षक हनुमान मेघवंशी और मनोज रेगर के नेतृत्व में तीरंदाजी प्रतियोगिता और अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन का आयोजन किया गया साथ ही राज्य स्तरीय पर चयनित खिलाड़ीयों व विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को “सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार”, “श्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार” और अन्य विशेष सम्मान प्रदान किए गए।

विशिष्ट अतिथि नीरज चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक और आत्मविश्वास को भी विकसित करना बेहद जरूरी हैl संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाध्यापक महोदय ने अपने समापन भाषण में कहा, “हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के नैतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजन होते रहेंगे।”अंत में शांति मंत्र के उच्चारण के साथ समारोह का समापन हुआ। यह वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभु लाल जी बादल के द्वारा किया गया इस भव्य कार्यक्रम में चेतन प्रकाश खटीक सुरेश कुमार रेगर मथुरा लाल रेगर कैलाश खारोल सिंटू कुमावत बसंती रेगर पूजा वर्मा बिन्टू कंवर रेशमा बलाई आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page