अति जिला कलक्टर श्री चन्द्रशेखर भण्डारी ने ग्राम पंचायत मोलकिया में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण

केकड़ी 05 मार्च (केकड़ी पत्रिका) अति जिला कलक्टर श्री चन्द्रशेखर भण्डारी ने ग्राम पंचायत मोलकिया में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अति जिला कलक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। समस्त किसानों को आवश्यक रूप से एग्रीस्टैक योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अति0 जिला कलक्टर ने रा0 उ0मा0 वि0 मोलकिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा नीतियों के क्रियान्वयन एवं विद्यालय के बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया । निरीक्षण के दौरान अति0 जिला कलक्टर ने छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और स्कूल की स्थिति तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका , कक्षाओं , शैक्षणिक सामग्री और स्वच्छता सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की। शिक्षकों से पाठ्यक्रम की विषयवार जानकारी लेते हुए बच्चो को दोहरान कार्य कराने के निर्देश दिये। विद्यालय के पुस्तकालय न्यूज पेपर के साथ-साथ मेगजिन व अन्य सामान्य ज्ञान की किताब भी उपलब्ध करानें के निर्देश दियें।