लॉयंस क्लब द्वारा कोटा जाकर मरीजों को फल फ्रूट वितरण

सावर 04 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमति ललिता देवी और स्वर्गीय श्री ताराचंद जैन की स्मृति में समस्त पिटी परिवार द्वारा आयोजित शिविर में 64 मरीजो के ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुए।
प्रांतीय सभापति लॉयन एस एन न्याति ने बताया कि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राकेश जैन, जगदीश फतेहपुरिया एवं पुरुषोत्तम गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय जैन, आशाराम जांगिड़, मोनू जैन,डॉक्टर ब्रजेश गुप्ता, कैलाश गर्ग, पुनीत गर्ग व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की प्रशासक सीसी मैडम एवं विकास वर्मा के साथ मरीजों से संपर्क कर फल फ्रूट एवं बिस्किट प्रदान कर कुशलक्षेम पूछ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

64 मरीजों जिनके आज लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन हुए सभी मरीज प्रसन्नचित मुद्रा में पाए गए और सभी ने खुश होकर प्रसन्नता जाहिर की। फल फ्रूट वितरण करने में गोपाल लाल वैष्णव, अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, ने सहयोग किया।