15 March 2025

खवास स्कूल में आयोजित मेगा पीटीए अभिभावक,अध्यापक एसोसिएशन का आयोजन

0
Screenshot_2025-03-01-18-15-10-16_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी 01 मार्च (केकड़ी पत्रिका) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया रा उ प्राथमिक विद्यालय छाबड़िया शेषपुरा व राउमावि खवास में आयोजित मेगा पीटीए अभिभावक,अध्यापक एसोसिएशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों का विगत माह जनवरी में 21 व 22 को समेटिव आकलन हुआ।

उनके द्वारा प्राप्त योग्यता व कोशलवार अभिवृद्धि को अभिभावकों के साथ साझा किया गया।लसाडिया ने संस्था प्रधान व पी ई ई ओ सुमेर सिंह व खवास में हेमेंद्र चौधरी ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओ की प्रगति रिपोर्ट शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों के साथ संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page