अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली निवेशको के साथ समीक्षा बैठक

केकड़ी 01 मार्च(केकड़ी पत्रिका) शनिवार को नगर परिषद केकडी के सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अजमेर की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत अजमेर जिले में संपादित MOU के तहत विभागों द्वारा संपादित MOU क्रियान्वयन के संबंध में निवेशको के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मंडी एग्रो प्रोसेसिंग पर भी चर्चा हुई तथा निवेशकों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र अजमेर ,उपखंड अधिकारी केकड़ी,तहसीलदार केकड़ी ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।