राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 “थीम विज्ञान व नवाचार में युवाओं को सशक्त बनाना” के आधार पर मनाया

केकड़ी 28 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) पीएम श्री रा उ मा वि केकड़ी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 “थीम विज्ञान व नवाचार में युवाओं को सशक्त बनाना” के आधार पर मनाया गया । विधार्थीयों ने थीम आधारित विभिन्न माॅडल व चार्ट बनाये जिसका अवलोकन प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, व्याख्याता ऋतु पाराशर, रमेश डसाणिया, देवेंद्र धांधोलिया, दिव्या शर्मा,विनोद कुमार जैन ने किया।प्रभारी शंकर लाल रेगर ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित क्लब की गतिविधि के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है ।

वैज्ञानिक डाॅ सी वी रमन के द्वारा की गई खोज रमन प्रभाव 1928 व इसके लिए इन्हे 1930 नोबेल पुरस्कार दिया गया जिसके उपलक्ष मे विज्ञान दिवस मनाया जाता है । चयनकर्ताओं ने तीन उत्कृष्ट माॅङल व चार्ट का चयन किया जिसमे प्रथम वंशिका सैनी त्रिकोणमिति पार्क पर,द्वितीय खुशीराम मीणा जैविक खेती पर,तृतीय प्रियंका लोधा व शिवानी चौधरी मानव शरीर मे वृक्काणु की क्रियाविधि पर चयन किया गया ।साथ ही विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बुध्दिप्रकाश सैनी, आशिष बडोला,अकिंत रेगर,यशवर्धन सिंह,पियुष सुवालका,कुशल मेघवंशी का चयन हुआ ।पारस जैनमीडिया प्रभारी