14 March 2025

गोरधा स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा का टेबलेट सूची में चयन ,शाला में किया अभिनन्दन

0
IMG-20250225-WA0013

कुशायता,25 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 वीं छात्रा लक्ष्मी कुमारी मीणा को सत्र 2023 -24 की टेबलेट सूची में चयन हुआ है|

गोरधा स्कूल के उप उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज व्याख्याता चेतन कुमार रेगर बताया कि गोरधा स्कूल की कक्षा 12 वी की छात्रा रही लक्ष्मी कुमारी मीणा का सत्र 2023- 24 की टेबलेट सूची में चयन हुआ है |

लक्ष्मी कुमारी मीणा ने विद्यालय और गांव और माता-पिता का नाम रोशन किया गया है| छात्रा को टैबलेट मिलने पर छात्रा के परिवार और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है | ग्रामीणों ने छात्रा का मुंह मिटा करवाकर बधाई दी ।

इस अवसर पर गोरधा स्कूल के उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता सुमित कुमार मेघवंशी,चेतन कुमार रेगर,वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार,हीरालाल मीणा,अंकित विजयवर्गीय , योजना प्रभारी योगेश कुमार यादव , घीसालाल मीणा, बनवारी गुर्जर, शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत, पंचायत शिक्षक सीताराम कुमावत वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत आदि मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page