राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के पीसीपी कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से

केकड़ी 22 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के पीसीपी कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है।
स्टेट ओपन प्रभारी नवल किशोर जांगिड ने बताया कि कक्षा 10 व 12 मे प्रथम बार प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के ई अध्ययन हेतु कक्षाध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इसमे विद्यार्थी स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऐप डाउनलोड कर पीसीपी करें अथवा rsos की वेबसाइट पर अपनी एस एस ओ आई डी से लॉगिन करके ई पी सी पी कर सकते हैं।
ईपीसीपी के अभाव में सत्रांक नहीं मिल सकते है।
प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने बताया कि किसी तरह की समस्या निवारण के लिए संदर्भ केन्द्र प्रभारी से संपर्क कर सकते है अथवा जयपुर के दूरभाष नंबर 0141-2717074 पर संपर्क कर सकते है ।