व्यावसायिक शिक्षा के छात्र छात्राओं ने केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का किया औद्योगिक भ्रमण

केकड़ी 19 फरवरी(केकड़ी पत्रिका ) कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा में छात्र छात्राओं का बुधवार को औद्योगिक भ्रमण का आयोजन केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर मालपुरा, टोंक में संपन्न हुआ।
जिसमें छात्र छात्राओं ने संस्थान में बनने वाली ऊन को मशीनों पर कार्य होता हुआ देखा, ऊन की सफाई, बुनाई,रंगाई की जाने वाली प्रक्रिया के बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संस्थान के विशेषज्ञ मोहन सिंह ने वहां पर भेड़ो की नस्लों, खरगोश की नस्लों आदि की प्रजातियों के बारे में बताया।
संस्थान के संपूर्ण कार्य क्षेत्र में छात्र छात्राओं को भ्रमण करवाकर संस्थान की जानकारी दी, जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिल सकें। भेड़ एवं खरगोश के खान पान में क्या क्या आवश्यकता होती है, किस समय पर क्या खिलाया जाता है,बीमारियों से बचाने के उपाय आदि की जानकारी एवं प्रजनन कब होता है, की आवश्यक जानकारी देकर छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर डाॅ.अरूण कुमार तोमर ने भी संस्थान की स्थापना आदि के बारे में बताया।इस दौरान संस्थान निदेशक डाॅ. अरूण कुमार तोमर, प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, व्यावसायिक शिक्षा कौशल मित्र डाॅ. गोपाल, पारी प्रभारी गिरीश चंदेल, रितू पाराशर, विनोद जैन,व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़, जितेन्द्र दाधीच, व्याख्याता वेणु सेन, हंसराज मीणा, रमेश डसानिया, आदि उपस्थित रहे।