15 March 2025

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी के आतिथ्य में आयोजित हुआ केरियर मेला

0
IMG-20250211-WA0009


केकड़ी 11 फरवरी(केकड़ी पत्रिका /अम्बा लाल गुर्जर) शहर के पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज केरियर मेले का आयोजन किया गया।कार्यकम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने की ।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सी ए आशीष जैन, डॉ पवन सिंहल, डॉ शैलेन्द्र जांगिड़,यूको बैंक प्रबंधक शीतल तंवर,रक्षा क्षेत्र एन सी सी ऑफिसर प्रधानाचार्य रामधन प्रजापत,सहायक निदेशक कृषि विभाग सांवर लाल जाट ,प्रधानाचार्य कालू राम सामरियाने अपने अपने क्षेत्र पर वार्ता प्रस्तुत की व बच्चों को अपना कैरियर के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम प्रभारी डॉ गोपाल चंचल ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के बच्चों को अपना केरियर चुनने के लिए एक्सपर्ट की वार्ताओं के साथ विभिन्न स्टाल लगाकर केरियर के बारे में जानकारी दी गई ।

मोबाइल रिपेयरिंग ,रक्षा क्षेत्र, फाइनेंस व बिज़नेस इंडस्ट्रीज़,कंप्यूटर व डिजिटल,रंगोली व मेहंदी व्यवसाय, महिला जन अधिकार,मेडिकल एंड हेल्थ केयर,ब्यूटी एवं वैलनेस केयर, मिट्टी के बर्तन बनाने की कुम्हार की नई ।तकनीक,बॉयोडाटा काउंटर,सरकारी नोकरी व प्रतियोगी परीक्षा काउंटर द्वारा प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारियाँ दी गई ।

इस अवसर पर व्याख्याता ऋतु पाराशर,रमेश डसानिया, नन्द किशोर गुर्जर,शंकर लाल रेगर , राजेन्द्र कुमार जैन,हेमन्त जैन, हरिराम दरोगा, गुलाब मेघवंशी, नरेंद्र सिंह भाटी,अंशु माथुर, नवल किशोर जांगिड़ ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।
उपप्राचार्य गिरीश चंदेल व पी एम श्री प्रभारी विनोद कुमार जैन ने सभी का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page