लायंस क्लब सावर को हीरो अवार्ड से नवाजा

सावर 10फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हमराज खारोल) अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब प्रांत 3233 E2 की तृतीय कैबिनेट बैठक गड़बोर चारभुजा महेश सेवा सदन में प्रांत पाल लॉयन श्याम सुंदर मंत्री की अध्यक्षता एवं लॉयन वी के लडिया इंटरनैशनल पूर्व निदेशक के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई
इस दो दिवसीय बैठक में 163 क्लब के पदाधिकारी व कैबिनेट सदस्यों ने भाग लिया। उनमें से पांच क्लब को हीरो क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें लायंस क्लब सावर की सेवा गतिविधियां 31 जनवरी 2025 तक सर्वश्रेष्ठ होने पर हीरो अवार्ड से नवाजा गया ।

अवार्ड में गोल्ड मेडल एवं मोमेंटो अंतरराष्ट्रीय लॉयन क्लब के प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस किया।
मंचासीन अतिथियों काउंसिल चेयरपर्सन डॉक्टर संजीव जैन पूर्व प्रांत पाल लायन ओ एल दवे, पूर्व प्रांत पाल अनिल नाहर, पूर्व प्रांत पाल लायन दिलीप तोषनीवाल व उपप्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन, तथा प्रांत की प्रथम महिला लायन शोभा मंत्री द्वारा प्रदान किया गया।
लॉयन क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका, सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा मंचासीन मुख्य अतिथि लडिया एवं मंत्री द्वारा करते हुए बधाई दी।