नेत्र फॉलोअप शिविर में 174 मरीजों की जांच

कुशायता 07 फरवरी (केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल) केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की तरफ से आयोजित शिविर का प्रथम फॉलोअप शिविर में 174 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई।

प्रांतीय सभापति लॉयन एस एन न्याति एवं सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग, अध्यक्ष लॉयन राकेश जैन,लॉयन विनय पांड्या, सचिव लायन निरंजन चौधरी, लायन राजेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा, डॉ आरती, एवं दिगम्बर जैन महिला महासमिति के अध्यक्ष डिम्पल बज, चंद्रप्रभा जैन विनोदिनी जैन आभा सोनी, नीता गदीया मोना शाह दीप्ति कटारिया रविता जैन वंदना जैन पिंकी बज मीनाक्षी शेट्टी ने गणेश जी की मूर्ति के सामने की दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के डॉक्टर आरती ने 174 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की। कंपाउंडर लोकेश शर्मा कंपाउंडर नरेंद्र, एवं सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया।