राजकीय महाविद्यालय में फाइनेंशियल मैनेजमेंट और साइबर क्राइम” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

केकड़ी 07 फरवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर ) शहर के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा “स्मार्ट इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम” के अंतर्गत “फाइनेंशियल मैनेजमेंट और साइबर क्राइम” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विधार्थियो को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति सचेत करना था।

कार्यशाला में SEBI के विशेषज्ञ श्री अमित कुमार बिरला और श्रीमती अल्का पारीक ने बचत और निवेश, बीमा (Insurance), ट्रेडिंग, डीमैट अकाउंट, बैंकिंग एवं कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) जैसी वित्तीय सेवाओं की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक आपात स्थितियों का सामना करने के लिए उचित वित्तीय योजना आवश्यक है। साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला, जिससे डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन निवेश में होने वाली धोखाधड़ी से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया, जबकि श्रीमती मीना ने विषयवस्तु से उपस्थितजनों को परिचित करवाया। इस अवसर पर डॉ. कोमल सोनी और शहज़ाद अली ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। अंत में, सुश्री माया पारीक ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी बताया।