सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बघेरा 06 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सहयोग से विशाल शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित किया गया ।
शिविर में राजकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों से आर बी एसो रोम द्वारा स्क्रीनिंग किए गये।
इस शिविर में 234 रजिस्ट्रेशन बच्चों तथा उप चारित बच्चे 282 तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित 2 बच्चों को उपचार हेतु उच्च संस्थान पर रेफर किया गया।
शिविर में अ०डी-डी गुप्ता नाक काने गला विशेषई,डा लोकेश मीणा शिशु रोग विशेषज्ञ डा. कमलेश जांगिड़ दन्त रोग विशेषज्ञ और रामसुख नेत्र सहायक ने शिविर में बच्चों को उच्चारित किया।
इस अवसर पर आर. बी. एस. के सिंह, के ध्रुव सिंह, फार्मासिस्ट,हिमाशू नामा, मनीषा व्यास ने शिविर में सहयोग किया।