केकड़ी: नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त, सरपंच उपचुनाव की तस्वीर हुई साफ, 14 फरवरी को मतदान
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20241225_174943-1.jpg)
केकड़ी 06 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) पंचायत समिति क्षेत्र की कादेड़ा और मोलकिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद दोनों पंचायतों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
मोलकिया ग्राम पंचायत में दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिससे अब सीधा मुकाबला जयसिंह गुर्जर और प्रवीण जाट के बीच होगा।
कादेड़ा पंचायत में भी दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया, लेकिन यहां अब भी पांच उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। चुनावी मुकाबला रामस्वरूप गुर्जर, रफीक पींदारा, राजेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश रैगर और पूर्व सरपंच रेखा विकास माली के बीच होगा, जिससे कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।