माली समाज पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 30 अप्रैल 2025 आखातीज का रखा जाएगा
केकड़ी 05 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) माली समाज पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर 29 जनवरी 2025 बार बुधवार को तीनों गुवाड़ो की मीटिंग का आयोजन रखकर अध्यक्ष का पद का चुनाव किया गया जिसमें गणेश कछावा पुत्र बद्रीलाल जी कछावा ने 321000 बोली लगाई गई।
सर्व सहमति से गणेश कछावा पुत्र बद्रीलाल जी कछावा को अध्यक्ष चुना गया नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कछावा धनराज करोड़ीवाल , लादू राम सैनी ,फूल जी बगवाल, सेटी माली ,रामधन माली ,बंटी माली रामनिवास सैनी रामकिशन करोड़ीवाल घिसा लाल माली, पप्पू अजमेरा , कमलेश बगवाल , पप्पू बगवाल , धर्मीचंद सैनी ,हैप्पी सैनी अक्षय सैनी,राजकुमार सैनी, अमरचंद सैनी मनोज सैनी मुकेश सैनी धनराज सैनी शंकर सैनी सीताराम माली चंद्र प्रकाश सैनी सुनील सैनी आदि मौजूद रहे।