केकड़ी: पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर
केकड़ी(केकड़ी पत्रिका न्यूज ) सिटी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने रात के समय सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी के आरोपी दीपक सिंधी और शाहरुख उर्फ पव्वा को गिरफ्तार किया।
एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में सिटी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।