क्षेत्र के स्कूलों में विधार्थियो ने किया सूर्य नमस्कार
कुशायता 03 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और निकटवर्ती ग्राम गौरधा,पिपलाज,बिसुदनी, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा, कीडवा का झोपडा, सुरजपुरा, कुशायता का झोपडा,उमेदपुरा, उदयसागर, बनेडिया चिकलिया,लोधा का झोपडा, सहित निजी स्कूलों में सोमवार को राज्य सरकार के आदेश पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ छात्र छात्राओं ने सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया।कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत ने योग अभ्यास करवाया ।
राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के बारे में महत्व के बारे में बताया और आगे आने वाली परीक्षाओ के लिए कठिन परिश्रम करने पर जोर दिया।उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज,व्याख्याता हंसराज मीणा, चेतन कुमार रेगर, सुमित कुमार मेघवंशी ,बजरंग लाल कहार,घीसा लाल मीणा,योगेश कुमार यादव हजार लाल मीणा राम सिंह मीणा सीताराम कुमावत बनवारी गुर्जर मुकेश कुमार जांगिड़ वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत कनिष्ठ सहायक हेमराज तेली राजकीय राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा व्याख्याता विष्णु कुमार दरोगा अध्यापक हिम्मत सिंह शक्तावत रामगोपाल मीणा शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य प्रेमचंद मीणा व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा रामदयाल कुर्मी घनश्याम कुमावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का झोपडा के प्रधान अध्यापक राजकुमार सोनी प्रेमचंद मीणा राम प्रसाद मीणा गौरव दाधीच आदि मोजूद थे|