खारी नदी में रेत भराई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति,
केकड़ी 03 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निकटवर्ती ग्राम मीणों का नयागांव में खारी नदी से रेत भरते समय एक प्राचीन मूर्ति मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मूर्ति भगवान विष्णु की बताई जा रही है। मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और श्रद्धा भाव से मूर्ति को भगवान देव नारायण मंदिर में स्थापित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मूर्ति ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की प्रतीत हो रही है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। फिलहाल, इस प्राचीन मूर्ति की प्रमाणिकता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।