शेरगढ़ स्कूल में दक्षता आंकलन परीक्षा का किया अवलोकन
सरवाड़ 21 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निकटवर्ती ग्राम शेरगढ़ के मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक सरवाड़ में कक्षा 3 से 8 तक दक्षता आंकलन परीक्षा का अवलोकन किया गया साथ ही कक्षाओ का अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक व परिणाम ,गृह कार्य जांच,एम डी एम अध्यापक दैनन्दिनी विद्यार्थी उपस्थिति रजिस्टर विद्यार्थियो की अपार आई डी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की , बोर्ड परीक्षाओं के गुणात्मक व संख्यात्मक परिणाम उन्नयन हेतु अतिरिक्त व उपचारात्मक शिक्षण हेतु नितमित व्यवस्था व सघन मोनिटरिंग हेतु संस्था प्रधान नीतू यादव को निर्देश दिए!