मतदाता जागरूकता : लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में जागरूकता रैली,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
केकड़ी, 20 जनवरी /(केकड़ी पत्रिका न्यूज) विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सोमवार 20 जनवरी से से विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। यह आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अजमेर के निर्देशन में किया जा रहा है ज्ञात हो कि मतदाता जागरूकता का यह अभियान आगामी 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक चलेगा।
इस अभियान के तहत लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में जागरूकता रैली शहर के लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न नारों और पोस्टरों का सहारा लिया।