विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर का किया वितरण
कुशायता, 20 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय क्षेत्र के गाँव कुशायता का झोपडा के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया।सावर से भामाशाह मूलचंद माली(कच्छावा) ने स्वयं के जन्म दिवस के उपलक्ष में सब छात्रों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर व केले वितरित किये।
स्कूल के संस्था प्रधान श्रीमती बीना मेघवाल ने श्री मूलचंद जी माली का आभार व्यक्त किया और शिक्षक श्री भागचंद माली ने गरीब परिवार के पढने वाले छात्र-छात्राओं के हित में किये जाने वाले कार्य की सहारना करते हुए समाज के सभी भामाशाहों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में रा.प्रा.वि.बनेडिया के शिक्षक प्रेमराज जाट, पत्रकार दैनिक नवज्योति के संवाददाता हंसराज खारोल व अभिभावक श्री मोतीलाल जी बैरवा उपस्थित थे |